Patna Double Decker Bridge: पटनावासियों के लोगों को अब जाम से पूरी तरह मिल जाएगी मुक्ति क्योकिं अब बिहार राज्य की राजधानी पटना के अशोक राजपथ में डबल डेकर पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है अशोक राजपथ में बना यह डबल डेकर पुल पर गाड़ियों का संचालन 11 जून से शुरू हो जाएगी क्योकिं बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार 11 जून को इस डबल डेकर पुल का उद्घाटन करने वाले है. आपको बता दें कि यह फ्लाईओवर छपरा के बाद बिहार का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. इसे आधुनिकतम तकनीक से तैयार किया गया है.

पटना के अशोक राजपथ में इस डबल डेकर पुल का निर्माण 422 करोड़ रूपए से किया गया है. पटना में बुधवार यानि 11 जून को पहली बार ऐसा होगा की तीन लेयर में गाड़ियां दौड़ेगी. पटना के अशोक राजपथ में इस डबल डेकर पुल का निर्माण 2.2 किमी की लंबाई में किया गया है. जिसमे पहला तल 1.5 किमी लंबा है जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला है. जबकि दूसरा तल 2.2 किमी लंबा है जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक है. दोनों तलों पर 8.5 मीटर चौड़ी कैरिज वे होगी जो एकतरफा यातायात के लिए डिजाइन की गई है.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

पटना के अशोक राजपथ में बना फ्लाईओवर ब्रिज का ऊपरी तल गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की तरफ जाने और नीचे का तल पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ आने के लिए बनाया गया है. पुल के पहले तल पर दो और दूसरे पर तीन संपर्क पथ का निर्माण होना है. साइंस कॉलेज के पास मेट्रो की ओर से विवि स्टेशन के लिफ्ट पीट का भी निर्माण किया जा रहा है. पटना में बना यह पुल पटना मेट्रो रेल, बाकरगंज नाला पर सड़क और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रस्तावित मल्टीलेवल कार पार्किंग से कनेक्टेड होगी.

Patna Double Decker Bridge: पटना के अशोक राजपथ में बना यह डबल डेकर पुल कही ना कही पटना के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगी साथ ही इस डबल डेकर पुल के बन जाने से कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक आवागमन पहले से सुगम हो जायेगा. साथ ही अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और साइंस कॉलेज के क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या भी खत्म हो जाएगी. इस डबल डेकर पुल के बन जाने से अब छात्रों, मरीजों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ होगा. पटना के अशोक राजपथ में डबल डेकर पुल के दोनों तरफ कॉलेज, हॉस्पिटल, घर, ऑफिस सहित लोगों का भी निवास है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...