Bihar Weather Today: इस महीने पुरे बिहार में लोगों को बारिश ने राहत दी है. आपको बता दे की आज का दिन इस महीने के प्री मॉनसून का आखिरी दिन है. आज का दिन बिहार के सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के लोगों के हित में है. क्योकिं आज पटना मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार आज बिहार के सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ मुश्लाधर बारिश देखने को मिलेंगे. बिहार के सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में भारी बारिश को लेकर पटना मौसम विभाग के द्वारा सीतामढ़ी और मधुबनी जिले को अलर्ट रहने की चेतवानी भी मिल गई है.
पटना मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बिहार वासियों को इस हप्ते के बाद अगले एक हफ्ते तक चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. अगले हफ्ते बिहार के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. हालाकिं पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज 31 मई को बिहार के कई जिलों में अच्छी खासी वर्षा होने के संभावना जताई गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में अभी मॉनसून ने प्रवेश नहीं किया है. फिलहाल जो भी बारिश हो रही है. वो प्री मॉनसून की वजह से हो रही है.
Bihar Weather Today: जानकारी के अनुसार आपको बता दे की बिहार में मानसून आने की सामान्य तारीख 13 से 15 जून के बीच है. हालाकिं अभी बिहार में प्री मानसून जारी है. उसके कारन अभी बिहार में वर्षा देखने को मिल रही है. प्री मानसून के चलते आज बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ हल्की सी बूंदाबादी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान आज बिहार का अधिकतम तापमान 38°C से 40°C के आस पास रहने का पूर्वानुमान है.