Bihar New Fourlane Road: बिहार के राजधानी पटना में पहले से ही कई सारे हाईवे, सिक्सलेन रोड, फोरलेन रोड और शानदार पुल – पुलिया का निर्माण हो चुके है. मगर फिर भी बिहार के राजधानी पटना में जाम की समस्या लोगों को परेशान कर देती है. इस जाम की समस्या को कम करने हेतु बिहार राज्य को एक और फोरलेन सड़क का सौगात हाल ही बिहार सरकार के द्वारा मिला है. जिससे अब पटनावासियों के लोगों को जाम से छुटकारा मिल जायेगा.
जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना शहर में इस फोरलेन सड़क का निर्माण पटना शहर के गंगा किनारे गायघाट से दीदारगंज तक 8 किलोमीटर की लंबाई में किया जायेगा. पटना शहर में इस नई फोरलेन सड़क के निर्माण में कुल 100 करोड़ रूपए की टोटल खर्च की जानी है. राज्य सरकार द्वारा इस फोरलेन सड़क के निर्माण में इस पैसे को खर्च करने की लिए राशी भी प्रदान कर दी गई है. जिससे इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य अगले महीने यानि की जून महीने के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा.
आपको बता दे की पटना शहर में इस फोरलेन सड़क का निर्माण दो फेज में किया जायेगा. पहले फेज में पटना शहर के गायघाट से दमराही घाट तक 5 किलोमीटर की पुरानी दो लेन सड़क को फोरलेन सड़क में बदला जाएगा. इसके साथ ही दुसरे फेज में पटना शहर के दमराही घाट से दीदारगंज तक 3 किलोमीटर लंबी एक नई फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. पटना में इस सड़क के फोरलेन हो जाने से माध्यम से भद्रघाट, मितन घाट, महावीर घाट, खाजेकला घाट, कंगनघाट और धर्मशाला घाट जैसे महत्वपूर्ण घाट सीधे इस नई फोरलेन सड़क से जुड़ जाएंगे.
पटना में इस नई फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से पटना के अशोक राजपथ पर जाम की समस्या भी कम होगा और साथ में पटना शहर के करीब 10 लाख लोगों को इस नई फोरलेन सड़क पर आवागमन शुरू होने से एक बड़ी राहत मिलेगी. इसके आलावा पटना में इस नई फोरलेन सड़क के बन जाने से छठ महापर्व जैसे धार्मिक आयोजनों में गंगा घाट तक पहुंचने में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी. कुछ अधिकारियों का मानना है कि इस नई फोरलेन सड़क का कार्य को एक साल के भीतर ही पूरा कर लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी.