Chhapra News: छपरा के लोग हो जाएँ खुश अब बिहार के छपरा जिलों से दुसरे जिला एवं दुसरे राज्यों में बस से जाने में नहीं होगी दिक्कत बहुत जल्द छपरा जिले में आधुनिक तरीके से एक एक नया बस स्टैंड का निर्माण होने वाला है जो छपरा जिले से दुसरे अंतरजिला और अंतर्राज्यीय जाएगी. आपको बता दे की छपरा जिले इस नए बस स्टैंड का निर्माण 19.72 करोड़ रुपये की टोटल खर्च से किया जायेगा.
छपरा जिला में इस नए बस स्टैंड का निर्माण छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में छपरा जिले के जिला परिषद के द्वारा में किया जाएगा. आपको बता दे की छपरा जिले में इस नए बस स्टैंड का निर्माण छपरा के करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में लगभग 5 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण किया जाएगा. छपरा जिला में इस नए बस स्टैंड का डिजाइन और ढांचा पूरी तरह से विस्तरीय सुविधाओं से लैस रहेगा जिससे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन का अनुभव मिल सकेगा.
छपरा जिला में बनने जाने वाले यह नया बस स्टैंड वातानुकूलित प्रतीक्षालय, ई-टिकट काउंटर, स्वच्छ पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, बसों की स्वचालित आवक-जावक प्रबंधन प्रणाली और पार्किंग जोन एवं शेल्टर युक्त बस खण्ड जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा यह नया बस स्टैंड. जानकारी के लिए आपको बता दे की यह नया बस स्टैंड अंतरजिला और अंतर्राज्यीय बस सेवाओं का प्रमुख केंद्र भी रहेगा.
क्योकिं अभी तक छपरा जिले में कोई एक भी ऐसी बस स्टैंड नहीं है जो अंतरजिला और अंतर्राज्यीय बस सेवाओं का केंद्र हो मगर छपरा जिले में इस नए बस स्टैंड का निर्माण हो जाने से छपरा के लोगों को अन्य जिलों और अन्य राज्यों से बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा. छपरा जिले में इस नए बस स्टैंड का निर्माण होने से न केवल स्थानीय यात्रियों को सहूलियत होगी बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा. प्रस्तावित योजना के अनुसार छपरा जिले में इस नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा.