Pink Bus Service Bihar: बिहार राज्य सरकार महिलाओं को विशेष रूप से काफी सारे  सुविधा दे रही है. आपको दे की बिहार राज्य के कई जिलों में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस चलने वाली है जिसका रूट भी निर्धारित हो गया है. बीते दिन पहले बिहार राज्य के मुखमंत्री नितीश कुमार के द्वारा 20 पिंक बस और 166 डीलक्स बसों की हरी झंडी दिखाई गई थी. हरी झंडी मिलने के बाद भागलपुर जिले को 2 पिंक बस के साथ 24 डीलक्स बसों की सौगात मिली थी. हालाकिं अब भागलपुर जिले के आलावा अब इस जिले में भी महिलाओं के लिए पिंक बस चलेगी जिसका रूट भी तैयार कर दिया गया है.

भागलपुर जिले के आलावा अब बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में महिलाओं के लिए पिंक बस चलने वाली है. जानकारी के लिए आपको बता दे की मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में महिलाओं के लिए पिंक बस की सेवा की लिए अभी इसका रूट तैयार कर दिए गए हैं. रूट तैयार हो जाने के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मंत्री ने इस रूट पर परमिट की प्रकिया भी शुरू कर दी है. जिससे बहुत जल्द ही इस रूट पर चलने वाली सभी पिंक बस का  किराया भी तय कर दिया जाएगा.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिलों से इन रूटों पर चलेगी पिंक बस

  • मुजफ्फरपुर से चकिया
  • मुजफ्फरपुर से पिपराही
  • मुजफ्फरपुर से केसरि या
  • मुजफ्फरपुर से पहसौली

भागलपुर, मुजफ्फरपुर जिले के आलावा बिहार के दरभंगा जिले से भी महिलाओं के लिए दो पिंक बस चलाई जाएगी. पिंक बस के साथ इस जिलों को 24 डीलक्स बसों की सौगात भी राज्य सरकार द्वारा मिली है. दरभंगा जिले में फलिहल अभी पिंक बस के चलने के लिए रूट तैयार नहीं किया गया है मगर प्रतिष्ठान अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया है की बहुत जल्द  इस शहर में भी पिंक बस का रूट और किराया तय किया जायेगा. दरभंगा जिले में इस दो पिंक बस को दरभंगा डिपो को उपलब्ध करा दी गई है. अब सिर्फ इसके उद्घाटन का इंतजार है.

महिलाओं के लिए पिंक बस काफी सुविधाजनक है. आपको बता दे की मुजफ्फरपुर जिले से चलने वाली पिंक बस में 22 सीट होगी जबकि दरभंगा जिले के पिंक बस में 40 सीट का अनुमान है. आपको बता दे की पिंक बस में यात्रियों की सुविधाजनक के लिए जीपीएस व सीसीटीवी कैमरे और साथ में प्रत्येक सीट के नीचे पैनिक बटन लगा हुआ मिलेगा. इस पेनिक बटन को आपात स्थिति में दबाने पर कंट्रोल रूम को सूचना जाएगी. जिससे इस पिंक बस में सफर करने वाले यात्रियों अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे. वही इस पिंक बसों में फर्स्ट एड बॉक्स और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी.

 

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...