बिहार राज्य में बहुत जल्द मुख्यमंत्री का चुनाव होने वाला है जिसको लेकर बिहार राज्य के मुख्मंत्री नितीश कुमार के द्वारा बिहार राज्य को कई बड़े सौगात मिली है. मुख्मंत्री नितीश कुमार के द्वारा इस बड़े सौगात में बिहार के कई जिलों में बाईपास सड़क, हाईवे और पुल पुलिया का निर्माण किया जाना है. इसी सौगात के तहत बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के बूढ़ी गंडक नदी पर एक नया पुल भी बनाया जा रहा है. जिससे बिहार के लोगों बेगुसराय जिले से दरभंगा जिले आसानी से आ जा सकेंगे और साथ में समय की भी बड़ी बचत होगी.
सबसे पहले आपको हम बता दे की बिहार राज्य में इस नया पुल का निर्माण बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के जितवारपुर गावं के हकीमाबाद पंचायत में राजघाट के पास इस पुल का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दे की पहले इस पुल का निर्माण में सिर्फ 9 पाया ही बनाया जाना था. लेकिन अब इस पुल में 9 पाया की जगह 11 पाया बनाए जायेंगे. यानी कि 2 पाया को बढ़ा दिया गया है. जिससे पहले पुल की लंबाई 336 मीटर थी जो अब बढ़कर 400 मीटर हो जाएगी. पहले इस पुल में 45 करोड़ खर्च होने की बात थी. मगर दो पाया बढ़ने से इस पुल के निर्माण में टोटल 47 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.
बिहार के समस्तीपुर जिले के जितवारपुर गावं में इस पुल के निर्माण हो जाने से जितवारपुर गावं का तो विकास होगा ही साथ में समस्तीपुर शहर में जाम की समस्या भी बहुत कम हो जाएगी. समस्तीपुर जिले में इस नए पुल के निर्माण हो जाने के बाद बेगूसराय से दरभंगा आने जाने वाले लोगों को समस्तीपुर शहर में बिना एंट्री किए हुए है जितवारपुर-इलमासनगर-मन्नीपुर गावं होते हुए सीधा मुक्तापुर गावं आ जा सकेंगे. जिससे बेगुसराय से दरभंगा आने जाने में पहले से 25 किलोमीटर की बचत हो जाएगी.
जितवारपुर गावं में इस पुल के निर्माण हो जाने से दलसिंहसराय, उजियारपुर और रोसड़ा के किसानों को बाजार समिति के लिए आवाजाही करना आसान हो जाएगा. लोगों को जाम की परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी और साथ में उन सभी जगहों के लोगों को किलोमीटर के साथ – समय की बड़ी बचत हो जाएगी. बता दें कि लोगों की ओर से काफी लंबे समय से इस पुल के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी जो अब पूरी होने वाली है. खबरों के अनुसार साल 2025 में इस पुल का निर्माण करके लोगों को आवागमन शुरू कर दी जाएगी.