AddText 07 18 08.21.49

बलिया से छपरा रेल खंड पर बांसडीह रोड के पास करीब एक किलोमीटर के दायरे में फैली दलदल भूमि से ट्रेनों के गुजरते ही यात्रियों की सांसें अटक सी जाती थीं। कारण कि यहां की जमीन दलदल है। पटरियां ट्रेन का लोड झेल नहीं पाती थीं।

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

इसलिए यहां आकर हर ट्रेन सिर्फ 10 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार से चला करती थी। लेकिन एक माह पहले बलिया से बांसडीह रोड के बीच पिलर संख्या 60 के पास दलदली रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य पूरा हुआ है। करीब एक किमी क्षेत्र की काली मिट्टी हटाई गई।

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

यहां नई मिट्टी, गिट्टी, बजड़ी व रॉबिस डालकर दोहरीकरण कार्य पूरा किया गया है। एक नई लाइन तैयार कर ली गई है। मजबूत पत्थर डालकर इसे ट्रेन का हैवी लोड झेलने के काबिल बनाया गया है। अब यहां पर ट्रेनें प्रति घंटा 45 किलोमीटर की रफ्तार से दौडऩे लगीं हैं। रेलवे के इस प्रयास से रेल यात्रियाें को अब सफर से काफी सुविधा होगी।

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...