AddText 07 17 03.06.31


लोक जनशक्ति पार्टी यानी लोजपा चर्चा में है। चर्चा इसलिए कि इसके संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस पांच सांसदों  को  लेकर पार्टी से अलग हो गए। संसदीय दल के नेता बनने के साथ पार्टी के भी अध्यक्ष बन गए। केंद्र में मंत्री पद भी हथिया लिया। उधर, चराग पासवान तन्हा रह गए। लेकिन उनके साथ जनाधार है। ऐसा  लोग इसलिए कह रहे हैं कि उनकी आशीर्वाद यात्रा में जनता उमड़ रही है।

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

chirag पासवान की मां रीना पासवान भी बेटे के साथ हैं। यह वही रीना हैं, जिनसे रामविलास ने दूसरी शादी की थी। आज कहानी हम उन्हीं  की बताने जा रहे हैं। पेंगुइन प्रकाशन से हाल ही में एक किताब आई है, “रामविलास पासवान: संकल्प, साहस और संघर्ष।”  इसमें लेखक प्रदीप श्रीवास्तव ने रामविलास के निजी जीवन से जुड़े कई किस्से दिलचस्प अंदाज में सुनाए हैं।

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

कम उम्र में हुई थी रामविलास की शादीकहा जाता है कि रामविलास की उम्र जब 7-8 साल की रही होगी, तब ही उनके माता-पिता ने उनकी शादी ग्रामीण बाला राजकुमारी देवी से करा दी थी। दोनों के बीच आयु से  लेकर सोच-विचार और व्यवहार में काफी अंतर था। रामविलास का अधिक समय सामाजिक कार्यों और आंदोलन-प्रदर्शन में गुजरता था। धीरे-धीरे वो पूरी तरह से राजनीति में कूद चुके थे। और एक दिन उनसे अलग भी हो गए।

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

रामविलास की चिंता, माता-पिता से कैसे बताएं दूसरी शादी की बात रामविलास ने दूसरा विवाह तो जरूर कर लिया। लेकिन उनकी परेशानी काफी दिनों तक रही कि इसे परिवार में कैसे बताया जाए। खासकर माता-पिता को कैसे बताएं कि दूसरी शादी भी दिल्‍ली आकर कर ली है। डर था कि कहीं दूसरी शादी की बात सुनकर माता-पिता रूठ न जाएं। जब बता नहीं सके, तो शादी में आशीष देने कैसे बुलाते।

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

शादी के 2 साल के बाद रीना को माना गया बहू पुस्तक में रीना पासवान बताती हैं कि जब वो दोनों जब बैलगाड़ी से घर पहुंचे तो रामविलास पासवान के पिता दरवाजे पर ही खड़े थे। रीना को बताया गया था कि बिहार में ससुर के पांव नहीं छूते हैं.

लेकिन वो खुद को रोक नहीं सकीं। उन्होंने ससुर का चरण स्पर्श किया। नाम पूछा तो रीना का हौसला बढ़ा। कहती है कि इसके बाद वो उनके पास जाकर बैठने लगीं। धीरे-धीरे बहू-ससुर में बातचीत भी होने लगी। और इस प्रकार उनकी नाराजगी दूर होने लगी। कह सकते है कि रामविलास और रीना की शादी के करीब 2 साल के बाद रामविलास के पिता ने रीना को बहू के तौर पर स्वीकार कर लिया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...