AddText 07 07 10.07.30

रिश्तों को जोड़ने के लिए बनाई गई समाजिक आटा-साटा प्रथा तीन गांवों के लिए वेदना साबित हो गई| राजस्थान के तारपुरा गांव में दो दिन पहले शादी के दौरान अजीब वाकया हुआ| वरमाला के बाद फेरों से पहले दूल्हे ने डर के बीच मंडप से पहले भागने में भलाई समझी और फ‍िर बाद में दूसरी शादी रचा ली| शादी भी उस लड़की से की ज‍िससे होने वाले साले की शादी होनी थी|

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

दरअसल, 3 जुलाई को शादी में दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहनाई| आरोप है क‍ि उसके बाद दूल्हे व उसके पिता ने दुल्हन के परिजनों से अचानक सवा लाख रुपये और बाइक देने की मांग रख दी|

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

दुल्हन के पिता ने अपनी मजबूरी बताकर इस मांग को पूरा नहीं करने पर हाथ जोड़ लिए| उधर दुल्हन मंडप पर दूल्हे का इंतजार करती रही दूल्हा टॉयलेट करने के बहाने वहां से भाग ल‍िया| उसके बाद पूरी बारात भी लौट गई| घटना का पता चलने पर दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी को शिकायत दी है|

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

इधर, 3 जुलाई को अजय करीब 40 लोगों को बारात में लेकर उसके घर आ गया| आरोप है कि बाराती शराब के नशे में थे और नाश्ता-खाना आद‍ि सब कुछ कर लिया था| वरमाला के बाद केवल फेरे बाकी थे| इससे पहले दूल्हे पक्ष के लोग उसके पिता सुरजाराम को बाहर ले गए|

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

यहां उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सवा लाख रुपये, बाइक और महंगे कपड़ों की मांग करने लगे| दुल्हन सुभिता के अनुसार, उसके पिता सुरजाराम ने उन लोगों के सामने बहुत हाथ जोड़े और कहा कि किसान होने के कारण वह उनकी मांग पूरी करने में सक्षम नहीं हैं|

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...