सच्चे प्रेम के सामने टूटी मजहब की दीवार : लाल जोड़े में सजी रुबीना की मांग में अंकित ने भरा सिंदूर, विवाह के साक्षी बने दोनों के परिवार और सैंकड़ों ग्रामीण: माना जाता है कि प्यार वह बंधन है, जो किसी जाति धर्म के बंधनों को नहीं मानता है। यह बात तब सच साबित होती नजर आई, जो एक मुस्लिम युवती की मांग में हिन्दु लड़के ने सिंदूर डाला। दोनों ने सोमवार की रात अंबिका भवानी मंदिर आमी (Ambika Bhawani Temple of Saran) में सात फेरे लिए। वहीं उनके प्रेम को आशीर्वाद देने के लिए दोनों के परिवार के लोग भी वहां मौजूद रहे। 

अंबिका भवानी मंदिर में हुई इस शादी को लेकर बताया गया कि भेल्दी थाना क्षेत्र के बेडवालिया गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह ने गांव के ही नासिर अंसारी की पुत्री रूबीना खातून से लंबे समय से प्रेम चल रहा था। लेकिन दो विभिन्‍न धर्मों के युवक-युवती की शादी में पहले परिवार फिर समाज रोड़ा डालता रहा है। अंकित और रूबी के साथ भी ऐसा ही हुआ। दोनों के परिवार वाले विरोध में खड़े हो गए। लेकिन दोनों रिश्ते को लेकर अपनी जिद पर कायम रहे।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

 आखिरकार उनके प्रेम की जिद के आगे परिवार के लोग भी झुकने को मजबूर हो गए और उनकी शादी कराने को अपनी रजामंदी दे दी। दोनों की शादी की चर्चा उनके गांव के साथ ही पूरे सारण जिले में हो रही है। आम तौर पर ऐसे रिश्ते में मजहब सबसे बड़ी बाधा बन जाती है, जिसके परिणाम बेहद दुखभरे होते हैं। जोड़े ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं, जिनकी भरपाई संभव नहीं हो पाती है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...