अब ट्रेन से उतरने के बाद कोई भी यात्री अपनी पसंदीदा वाहन से सेल्फ ड्राइविंग करते हुए शहर में घूम सकता है। इसके लिए पटना जंक्शन पर ट्रैवल डेस्क की शुरुआत की गई है। दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने यह जानकारी दी है। उद्घाटन पटना जंक्शन के चीफ कॉमर्शियल अफसर शिवकल्याण ने किया।

रवि ट्रैवल्स एजेंसी को रेलवे ने पटना जंक्शन पर इसके लिए काउंटर उपलब्ध कराया है। एजेंसी के प्रोपराइटर राजू कुमार ने बताया कि हर ट्रेन में स्टीकर चिपकाया गया है, जिस पर बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया गया है। मोबाइल नंबर 7766900207 पर कॉल कर बुकिंग कराई जा सकती है। जल्द ही एप भी लांच किया जाएगा। पेट्रोल, डीजल अाैर इलेक्ट्रिक कार के साथ बाइक-स्कूटी भी उपलब्ध रहेगी।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

पटना शहर के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हर गाड़ी में जीपीएस लगा है। साथ ही जो भी यात्री सेल्फ ड्राइविंग के लिए गाड़ी ले जाएंगे उनसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिए जाएंगे। ड्राइवर की सुविधा भी है। 150 रुपए से 500 रुपए तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी है। अगर कोई दिनभर के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करेगा तो 1500 रुपए से बुकिंग करानी होगी। दिनभर के लिए 300 रुपए में स्कूटी या बाइक मिलेगी। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...