जब बारिश शुरू होती है तो सड़क पर चल रहे बाइक वाले एक छत ढूंढने लगते हैं। ज्यादातर बाइकर भीगने से बचने के लिए किसी पुल या फिर पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं। जहां बारिश से बचने के लिए कुछ नहीं मिलता वहां कुछ अच्छे लोग काम आ जाते हैं। इसी से जुड़ा एक बड़ा प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक JCB वाला बाइकर को तेज बारिश से ऐसे बचाता है कि वो देखकर लोगों का दिल खुश हो गया।
यह वीडियो आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब भी संभव हो दयालु रहें। यह हमेशा मुमकिन है। इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक लगभग 10 हजार व्यूज, 1400 से अधिक लाइक्स और 150 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं।
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि तेज बारिश में एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा है। उसने लाल रंग का रैन कोट पहना है। आस पास से तेज रफ्तार में गाड़ियां गुजर रही हैं। हालांकि, वहां मौजूद एक जेसीबी वाला बाइकर को भीगने से बचाने के लिए JCB के पंजे को छतरी बना देता है।