सड़क की तीन अहम परियोजनाएं इसी महीने पूरी होंगी। पटना, नालंदा, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी जिले की इन सड़क परियोजनाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन सड़कों के पूरा होने से पटना सहित चारों शहरों में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

न केवल इस इलाके के लोगों को बल्कि बिहार से झारखंड जाने में भी सुविधा होगी। पूरी होने वाली ये तीनों सड़क परियोजनाएं नेशनल हाईवे की हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इसका निर्माण कार्य चल रहा है। 

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

इसी महीने पूरी होने वाली एनएच की दूसरी सड़क परियोजना बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा है। एनएच 82 की यह सड़क दो लेन की है। 54.76 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 297.27 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसके पूरा होने से पटना, नालंदा व शेखपुरा जिले को सीधा लाभ होगा। 

जबकि सिमरिया-खगड़िया, मझौली-चरौत व फारबिसगंज-जोगबनी सड़क परियोजना का काम भी पूरा होगा। वहीं, गंगा नदी पर मुंगेर के रेल सह सड़क पुल का एप्रोच रोड अभी बन रहा है। तीसरी अहम सड़क मुजफ्फरपुर-सोनबरसा सड़क है। एनएच 77 कही जाने वाली यह सड़क दो लेन की है। 82.697 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 512 करोड का खर्च आया है। इसके बन जाने से मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के साथ ही दूसरे जिले के लोगों को इस ओर आने-जाने में सुविधा होगी। 

सड़क परियोजनाओं को पूरा करने में राज्य सरकार की ओर से सहयोग मिल रहा है। इस साल के अलावा अगले साल की परियोजनाओं को भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। -चंदन वत्स,  क्षेत्रीय पदाधिकारी, एनएचएआई, बिहार
  
ये है राज्य की तीन बड़ी सड़क परियोजना

पटना से बख्तियारपुर : 50.56 किमी
बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा : 54.76  किमी
 मुजफ्फरपुर-सोनबरसा : लंबाई : 82.69 किमी 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...