AddText 06 19 06.16.06

बिहार में इन दिनों पुल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दे की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पहल पर जल्द ही बिहार तथा झारखंड को जोड़ने वाली सोन नदी (Sone River) पर पंडुका पुल (Panduka Bridge) निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

मंत्रालय द्वारा स्वीकृति के बाद जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंडुका मे 2.15 KM लंबा पुल निर्माण होने से रोहतास से झारखंड की दूरी काफी कम हो जाएगी। बता दें कि बिहार के रोहतास के झारखंड के पलामू से यह टू-लेन पुल मात्र 2 किलोमीटर में ही जोड़ के रख देगी। इस पुल की कुल लागत सेंट्रल रोड एंड इन्फ्राट्रक्चर फंड से 204.24 करोड़ स्वीकृत कर दी है। सोन नदी पर यह बनने वाला बिहार का यह छठा पुल होगा। रोहतास के पण्डुका गांव तथा पलामू के कांडी प्रखंड के श्रीनगर गांव को यह पुल जोड़ेगी।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...