1623764568199 01

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के विभिन्न जिलों के अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में तेज प्रताप मंगलवार को अमनौर पहुंचे, यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में प्रवेश करते ही सबसे पहले तेेजप्रताप ने निबंधन काउंटर को देखा तो काउंटर का कांच टूटा हुआ पाया.

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

यहां दो ऑपरेटर तो मौजूद थे, लेकिन एक भी मरीज नहीं दिखे. इसके बाद ओटीपी कक्ष, लैब, डेंटल कक्ष, थिएटर रूम को भी देखा. स्वास्थ्य केंद्र के आंगन व फर्श का अवलोकन किया. यहां फर्श टूटा हुआ था. नवनिर्मित अस्पताल की दीवार में दरारें पड़ी हुई थीं. इसी निरीक्षण के दौरान महिला शौचालय के पास जब उन्होंने एक बाइक लगी देखी तो वे भड़क गए.

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

तेज प्रताप यादव ने स्वस्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पासवान को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल इलाज के लिए है कि बाइक लगाने के लिए. आनन-फानन में वहां से बाइक हटाई गई. इसके बाद डेंटल थियेटर रूम में प्रवेश कर डेंटल चेयर को देखा. दंत चिकित्सक रमनकांत सिन्हा वहां मौजूद थे. मशीन को ऑपरेट करने को कहा, पर चिकित्सकों से मशीन ऑपरेट नहीं हो पाया. यह देख तेज प्रताप ने कहा कि जिन चिकित्सकों से मशीन ऑपरेट नहीं हो रही है, वे उपचार क्या करेंगे.

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

Also read: Weather News : बिहार में हुई मुसलाधार बारिश अब इन जिला के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिये कहाँ-कहाँ होगी बारिश

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...