हिंदू धर्म में शादी- विवाह को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन, आजकल के प्रेमी जोड़ें इस रिश्ते को कलंकित करने से पीछे नहीं हटते हैं। कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। बता दें कि बिहार के सुल्तानगंज में एक प्रेमी ने रीति रिवाज ना देखते हुए चलती ट्रेन में टॉयलेट के सामने शादीशुदा महिला से मांग में सिंदूर देकर विवाह कर ली।
टायलेट के सामने शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों प्रेमी जोड़े एक ही गांव के हैं। युवक आशू कुमार और लड़की अनु कुमारी के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच लड़की के घर वालों को इस बात की भनक लग गई। उन्होंने उसकी शादी किरणपुर गांव के युवक करा दी गई।