एक सरकारी घोषणा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना पर मुहर लगा दी है। आपको बताएं कि राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत की इस योजना में किसानों को हर महीने एक हजार रुपए तक की सहायता की जाएगी। सरकारी घोषणा की मानें तो राज्य के किसानों को हर साल 12 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा। इसमें राज्य सरकार हर साल 1450 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री गहलोत की योजना की जानकारी आपको बताए तो इस योजना के तहत मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर हर महीने हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके तहत मंजूरी प्राप्त कृषि उपभोक्ता को प्रति महीने 1000 रुपयों का अनुदान मिलेगा।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

जिन किसानों को राज्य में मीटर से बिजली का बिल मिलता है, उन्हें हर महीने बिजली के बिल पर 60% यानी अधिकतम 1000 रुपए प्रति माह की छूट मिलेगी। इसके तहत किसानों को बिजली के बिल जारी किए जाएंगे और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री की योजना का सीधा फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी एवं जो कृषि उपभोक्ता इनकम टैक्स देते हैं, उन्हें अनुदान नहीं प्राप्त होगा। इस योजना के तहत गरीब किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने की बात कही जा रही है। सरकार इस पर हर साल एक बड़ी रकम खर्च करेगी। सरकार का दावा है कि इससे बिजली की बचत होगी साथ ही बिजली कम खर्च करने के लिए भी किसान को प्रोत्साहित किया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...