AddText 06 12 08.47.51

रश्मिप्रिया मिश्रा बिहार प्रांत के भीखनपुर गुमटी तीन स्थित डाक विभाग के डिवीजन कार्यालय में डाक सहायक के पद पर कार्यरत हैं। नौकरी के साथ वह पीसीएस की तैयारी ऑनलाइन कर रही थीं। रश्मिप्रिया पहले ही प्रयास में 531 वीं रैंक हासिल कर अंचलाधिकारी बन गईं। रश्मिप्रिया ने बताया कि 2018 में इस परीक्षा के लिए आवेदन किाय था। फरवरी 2021 में इसका साक्षत्कार हुआ।

परिणाम अब आया है। साल 2011 से वह डाक विभाग में कार्यरत थीं। नौकरी के दौरान लोक प्रशासन विषय से तैयारी की और पूरी तरह ऑनलाइन पढ़ाई कर सफलता पाई। परीक्षा के समय यूट्यूब, ऑनलाइन कोचिंग का भी सहारा लिया। रश्मि के ससुर कमलेश कुमार मिश्रा बीघापुर तहसील से राजस्व निरीक्षक रह चुके हैं। रश्मिप्रिया की सफलता पर पिता प्रभाकर झा, मां किरन झा, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, राजेंद्र तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...