AddText 06 09 08.39.18

कोरोना महामारी के समय महंगाई से जनता परेशान है। महंगाई ने आम जनता का कमर तोड़ दिया है, वहीं सरकारी तेल कंपनी ने आम जनता को थोड़ा राहत दिया है। सरकारी तेल कंपनी ने LPG रसोई गैस पर कुछ राहत मिला है। इस महीने में कमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम वाले पर 122 रुपया प्रति सिलेंडर के दाम में सस्ता किया है। लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

पिछले महीने में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के दाम 1595.50 रुपये थे जो 122 रुपये सस्ता होकर 1473.50 रुपये का हो गया है। वहीं कोलकाता की बात करें तो 1667.50 रुपये से गिर कर 1544.50 रुपये हो गया है। मुंबई में 1545 रुपये से 1422.50 रुपये हो गए हैं। और चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1725.50 रुपये से 1603 रुपये का हो गया है।

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नही हुआ है। सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले गैस में कोई बदलाव नही हुआ है। यह पुराने दामों पर बने हुए हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये का है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में यह 825 रुपये का है। इस महीने घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नही किया गया।

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए आप को 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

सरकार ने अपने ग्राहक के लिए सब्सिडी चलाया था जिसमे ग्राहक को एक साल के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर लेते है तो बाजार मूल्य पर ही खरीदनी होती है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...