इस बार मई में तापमान ने पिछले 89 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। कई मामलों में मई का महीना गर्मी से राहत भरा रहा। मौसम ( mausam ) का उतार-चढ़ाव चलता रहा लेकिन इस बार मई में तापमान 40 डिग्री से अधिक नहीं पहुंच सका। इससे एक तरफ लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की वहीं इससे अधिकांश घरों में एसी और कूलरों पर भी प्रतिबंध लगा रहा। यह कई दशकों में हुआ है जब लोगों ने जून माह में भी एसी और कूलर चलाने से परहेज किया हो।

इस बार मई के महीने में औसत तापमान 35-40 डिग्री के बीच ही रहा। इसका मुख्य कारण इस मई के महीने में आए चक्रवात को माना जा रहा है। मई माह में आए दो चक्रवात के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान वो गति नहीं पकड़ पाया जो कि आमतौर पर अन्य सालों में मई के महीने में पकड़ लेता था।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

हालांकि ऐसा पिछले साल 2020 में भी मई के महीने में हुआ था लेकिन 2020 में मई के महीने में दो बार तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका था। इस बार तापमान 40 डिग्री से ऊपर एक बार ही जा पाया। वह भी 40.8 तक ही पहुंच सका।

मौसम विभाग ( weather department ) के अनुसार अब जून माह में भयंकर गर्मी पड़ेगी। इसलिए आप अभी से जून माह के लिए तैयार रहिएगा। जून माह में इस बार पहले सप्ताह से ही तापमान बढ़ने की आशंक है। जून के तीसरे सप्ताह में गर्मी अपने पूरे यौवन पर पहुंच जाएगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...