बिहार सरकार ने राज्य के तीन आईपीएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की सहमति दे दी है. इनमें बीएमपी के डीजी आरएस भट्टी, एडीजी कुंदन कृष्णन और सारण के डीआईजी मनु महाराज का नाम शामिल है. 1994 बैच के अधिकारी कुंदन कृष्णन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. तीन साल के लिए उनकी प्रतिनियुक्ति की गई है.

आईपीएस अफसर कुंदन कृष्णन बिहार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. पटना के एसएसपी के अलावा वह जोनल आईजी पटना भी रहे. फिलहाल एडीजी बिहार में कुंदन कृष्णन सिविल डिफेंस में थे. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने दो और बड़े अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की सहमति दी है.

कुंदन कृष्णन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर बिहार सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. लेकिन मनु महाराज और आईपीएस आरएस भट्टी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. 

बताया जा रहा है कि बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. बिहार सरकार ने इसकी सहमति दे दी है. मनु महराज भारतीय पुलिस सेवा 2005 के आईपीएस अफसर हैं. सारण रेंज के डीआईजी बनने से पहले मनु महाराज मुंगेर के डीआईजी रह चुके हैं. मनु महराज पटना और दरभंगा के सीनियर एसपी भी रह चुके 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...