पांच जून से दोबारा अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू होगा। कौशांबी डिपो से उत्तराखंड और बिहार के लिए बसों का संचालन हो रहा था। बसों का संचालन शुरू होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में उत्तराखंड व बिहार के लोग रहते हैं। पहले दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसें उत्तराखंड व बिहार के लिए चलाई जा रही थीं।
दिल्ली से बसों का संचालन बंद हो गया। इसके बाद दिल्ली से चलने वाली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व बिहार की बसें कौशांबी से संचालित की जाने लगीं। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए 15 अप्रैल के बाद से अंतरराज्यीय बसों का संचालन चार जून तक बंद कर दिया गया है।
इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेनों में लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को आन-जाने में परेशानी हो रही है। पांच जून से बसों का संचालन शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी।
अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू होने से पहले चालकों, परिचालकों को कोरोनारोधी टीका लगवाया जाएगा। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने सीएमओ से बात की है। जल्द ही टीका लगाने के लिए कौशांबी डिपो पर कैंप लगाया जाएगा या किसी अस्पताल में व्यवस्था की जाएगी।
यूपीएसआरटीसी गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि चार जून तक अंतरराज्यीय बसों का संचालन बंद करने के आदेश थे। यदि दोबारा रोक नहीं लगी तो पांच जून से अंतरराज्यीय बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।