AddText 05 27 12.58.31

महज़ 1 रुपये में इडली की थाली परोस का भूखों का पेट भरने वाली तमिलनाडु की कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) को तो आप जानते ही होंगे। 85 वर्ष की कमलाथल अम्मा जिन्हें लोग उनके कार्यों की वजह से इटली अम्मा के नाम से बुलाते हैं, वे कई वर्षों से लकड़ी के एक चूल्हे पर इडली पकाकर, अपने ग्राहकों को सिर्फ एक रुपए में बेचती हैं और उनकी भूख मिटाती आयी हैं।

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

लॉकडाउन के समय में जब गरीब लोगों की परिस्थिति बहुत खराब हो गई थी, उनके पास अपना काम था और ना ही खाना खाने के पैसे, तब भी कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) की इडली का दाम वही था, जिससे गरीबों को बहुत सहारा मिला। सोशल मीडिया पर कमलाथल अम्मा के इस कार्य को खूब सराहा गया था और वे बहुत प्रसिद्ध हो गईं।

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

जब सोशल मीडिया पर कमलाथल अम्मा के इस सराहनीय कार्य की चर्चा होने लगी तो शेफ़ विकास खन्ना ने उनकी सज्जनता को देखते हुए उनकी मदद करने का निश्चय किया था इसके लिए उन्हें राशन भिजवाया था। शेफ विकास खन्ना के बाद अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी उनकी सहायता करने के लिए उन्हें नया घर दिलाने का ऐलान किया है।

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

इससे पहले आनंद महिंद्रा ने कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) के काम को सराहते हुए यह भी कहा था कि वे भी उनके इस व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। उन्होंने साल 2019 में ट्विटर के माध्यम से अपने बात कही थी और उसके बाद से कमलाथल अम्मा को सारी दुनिया पहचानने लगी और वे पूरे देश की इडली अम्मा बन गईं।

आनंद महिंद्रा द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ब्रांच महिंद्रा लाइफस्पेस द्वारा शीघ्र ही अब कमलाथल अम्मा के नए घर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

आनंद महिंद्रा ने जब ट्विटर के माध्यम से अम्मा (Kamalathal Amma) को गैस कनेक्शन देने को कहा तो, भारत गैस कोयम्बटूर ने अम्मा को गैस कनेक्शन प्रदान किया था। फिर भारत गैस के इस कार्य के लिए आनंद महिंद्रा ने उनका आभार व्यक्त किया था। अभी हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि,

महिंद्रा समूह द्वारा कमलाथल अम्मा के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए उन्होंने अम्मा के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने में भी सहायता की है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...