01 6

मामला गोपालगंज के तहत आने वाले कटेया थाना अंतर्गत पड़रिया गांव का है. यहां एक युवती का युवक के साथ 6 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच प्रेमिका प्रेमी की बच्चे की मांग बन गई. मामले ने तूल पकड़ा. प्रेमिका प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाने लगी. लेकिन वह बार-बार इंकार कर दे रहा था.

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

जिसके बाद गांव में ही पंचायत हुई. दोनों पक्षों से लोगों ने आपस में सुलह किया कि दोनों की तुरंत शादी करवा दिया जाय. चूकी राज्य में लॉकडाउन का माहौल चल रहा है. ऐसे में दोनों की स्थानीय स्तर पर एक मंदिर में सादगीपूर्ण माहौल में विवाह करा दिया गया और दोनों प्रेमी युगल साथ जीने तथा साथ मरने की कसमों के साथ हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने वर पक्ष के लोगों को शाबाशी दी है.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...