1621574683704 01

हल्दी की रस्म के दिन दूल्हे की मौत हो जाने से परिवार में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. यह हैरान कर देने वाली घटना पटना की है जहां पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस से अपनी शादी के लिए अपनी बहन के परिवार को रांची से लेकर आ रहे युवक की प्लेटफार्म से ट्रैक पर गिर जाने और ट्रेन से कट जाने के कारण मौत हो गई. 

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

घटना के बाद जीआरपी ने मौके से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. तारेगना जीआरपी थाना अध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. 

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

परिजनों ने बताया कि रौशन की गुरुवार के दिन ही हल्दी की रस्म होनी थी. गुरुवार को मृतक रौशन का शव जब उसके घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया. मृतक की बहन नीतू कुमारी ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. मृतक रौशन माता-पिता का इकलौता बेटा था. 

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...