बिहार में मौसम क्या बदला, पटना में अंग्रेजों के जमाने के बने 136 साल पुराना लोहे का पुल जवाब दे दिया; ट्रक भी पलट गया : बिहार में देर रात से बारिश हो रही है. पटना समेत यूपी से सटे मैक्सिमम जिलों में आज गुरुवार की सुबह से ही कभी तेज तो कम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है.

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

राजधानी पटना मेंं भी सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. भीषण गरमी से लोगों को निजात तो मिली, लेकिन निचला इलाका जलजमाव से किचकिच हो गया है. दूसरी ओर, इस बारिश ने आज 136 साल पुराने लोहे के पुल को ध्वस्त कर दिया.

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

IMG 20210520 155627

दरअसल, आज मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. सुबह से ही पूरे बिहार में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच राजधानी पटना से सटे फतुहा में बड़ा वाकया हो गया. पुनपुन नदी पर अंग्रेजों के जमाने के बने 136 साल पुराना लोहे का पुल ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त होते ही पुल पर चढ़ा एक लोडेड ट्रक पलट गया. 

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

पुनपुन नदी पर बने पुल में उद्घाटन का वर्ष 1884 अंकित है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 25-30 वर्षों से इस पुल पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद था और पुल पर बड़ी गाड़ियों के लिए बैरियर लगाया गया था,

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

लेकिन बीते कुछ माह पहले स्थानीय लोगों ने बैरियर हटा दिया था. इससे बड़ी गाड़ियां चलने लगी थीं. इस पर प्रशासन ने भी कोई ध्यान नहीं दिया. इसकी वजह से आज बारिश होने के कारण पुल जवाब दे दिया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...