लॉकडाउन के बावजूद शहर में कई ऑटो और ई-रिक्शा का चोरी-छिपे परिचालन हो रहा है। सोमवार को सिकंदरपुर मोड़ के पास पुलिस के वरीय अधिकारी ने एक ई-रिक्शा को जब्त को किया। उसे थाने पर जवान की निगरानी में भेज दिया। इस पर बवाल हो गया।

इसकी जानकारी पाकर ई-रिक्शा चालक के मोहल्ले के कई युवक डंडे लेकर सिकंदरपुर पहुंचे। बिना कुछ पूछे मौके पर मौजूद ट्रैफिक थाने के जमादार गिरिश सिंह से भिड़ गए। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। गिरिश सिंह ने पुलिसिया रौब दिखाया तो युवकों ने हमला कर दिया। उनकी पिटाई करने लगे।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

इसपर अन्य पुलिस कर्मी युवकों पर लपके, लेकिन जमादार से बैग छीनकर युवक अखाड़ाघाट पुल की ओर भागने लगे। जमादार ने उनको खदेड़ा। एक बाइक सवार की मदद ली। तब युवक बैग को सड़क पर फेंककर गली में घुस गए। जमादार गिरिश सिंह ने बताया कि बैग में चालान की रसीद थी।

हमलावरों ने रुपये समझकर बैग छीन लिया था। जमादार ने घटना की जानकारी ट्रैफिक थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक अखाड़ाघाट निवासी को हिरासत में ले लिया। इस बारे में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी। महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

घटना से कुछ देर के लिए सिकंदरपुर मोड़ पर अफरातफरी मच गई। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। जमादार के बयान पर आगे की कार्रवाई होगी। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने इस घटना को लेकर जमादार और आरोपित चालक से अपने कार्यालय में पूछताछ की है।

Input: Live Hindustan

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...