Screenshot 20210518 104111 01

लॉकडाउन के बावजूद शहर में कई ऑटो और ई-रिक्शा का चोरी-छिपे परिचालन हो रहा है। सोमवार को सिकंदरपुर मोड़ के पास पुलिस के वरीय अधिकारी ने एक ई-रिक्शा को जब्त को किया। उसे थाने पर जवान की निगरानी में भेज दिया। इस पर बवाल हो गया।

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

इसकी जानकारी पाकर ई-रिक्शा चालक के मोहल्ले के कई युवक डंडे लेकर सिकंदरपुर पहुंचे। बिना कुछ पूछे मौके पर मौजूद ट्रैफिक थाने के जमादार गिरिश सिंह से भिड़ गए। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। गिरिश सिंह ने पुलिसिया रौब दिखाया तो युवकों ने हमला कर दिया। उनकी पिटाई करने लगे।

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

इसपर अन्य पुलिस कर्मी युवकों पर लपके, लेकिन जमादार से बैग छीनकर युवक अखाड़ाघाट पुल की ओर भागने लगे। जमादार ने उनको खदेड़ा। एक बाइक सवार की मदद ली। तब युवक बैग को सड़क पर फेंककर गली में घुस गए। जमादार गिरिश सिंह ने बताया कि बैग में चालान की रसीद थी।

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

हमलावरों ने रुपये समझकर बैग छीन लिया था। जमादार ने घटना की जानकारी ट्रैफिक थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक अखाड़ाघाट निवासी को हिरासत में ले लिया। इस बारे में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी। महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

घटना से कुछ देर के लिए सिकंदरपुर मोड़ पर अफरातफरी मच गई। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। जमादार के बयान पर आगे की कार्रवाई होगी। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने इस घटना को लेकर जमादार और आरोपित चालक से अपने कार्यालय में पूछताछ की है।

Input: Live Hindustan

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...