1621299268354 01

हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़कर लिखकर  IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए कई बच्चे  बारहवीं की परीक्षा देने के बाद से ही UPSC की परीक्षा की जुट जाते है और कड़ी मेहनत और अच्छी तैयारी के बाद ही

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

इस परीक्षा में सफलता मिल पाती है |वही तीन राउंड में होने वाली ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में लिखित के साथ ही इंटरव्यू राउंड भी होता है जो की काफी टफ होता है |

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

कई बार उम्मीदवार  लिखित परीक्षा तो क्लियर कर लेते है पर इंटरव्यू क्लियर करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही कठिन और पेचीदे सवाल पूछे जाते है जो की उम्मीदवार के बुद्धि परिक्षण के साथ ही उनके आत्मबल का भी परिक्षण किया जाता है और साथ ही निर्णय लेने की छमता भी परखी जाती है.

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

14 – सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

जवाब-  अंडा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...