AddText 05 14 08.35.38

बिहार में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। छपरा-सोनपुर रेलखंड पर डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर में द बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई। गार्ड व चालक की तत्परता से ब्रेक बाइंडिंग के कारण लगी आग के बाद ट्रेन को दिघवारा स्टेशन पर रोका गया और उसे ठीक किया गया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

घटना के कारण ट्रेन करीब एक घंटे तक दिघवारा स्टेशन पर खड़ी रही। हादसे के समय 24 बोगी की ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री बैठे हुए थे। घटना में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है।

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

बताया जाता है कि नई दिल्ली से चलकर सहरसा को जाने वाली 02554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले एसएलआर की ट्रॉली में ब्रेक बाइंडिंग के कारण दिघवारा स्टेशन के पास आग लग गई।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

दोपहर करीब 01.25 बजे ब्रेक बाइंडिंग से धुंआ निकलते देख गार्ड मेघनाथ ठाकुर ने तत्काल लाल सिग्नल देकर ट्रेन को रोकने के लिए चालक को निर्देश दिया। सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन को छपरा-सोनपुर रेल खंड के दिघवारा स्टेशन पर रोक दिया। जानकारी होने पर पहुंचे स्थानीय रेलकर्मी, ड्राइवर व गार्ड के सहयोग से आग को बुझाया गया।

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक 02554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्टेरशन पर खड़ी रही। जबकि अन्य ट्रेनों का परिचालन भी कुछ देर के लिए बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी दिघवारा स्टेशन पर पहुंच कर मामले की जांच किए।

आग लगने की सूचना पर ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लेकिन समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग को ठीक करने के बाद परिचालन वापस कराया गया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...