बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी अपने गानों को लेकर तो कभी पति संग अपनी प्यारी तस्वीरों को लेकर। फैंस को उनका हर अंदाज काफी पसंद आता है.

और उनकी तस्वीरों पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। इसी बीच नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों आपस में बुरी तरह से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि नेहा अपने पति के साथ अक्सर इंस्टाग्राम रील्स बनाती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसी ही एक रील बनाई है जो पहली झलक में हैरान कर देने वाली है.

लेकिन बाद में दोनों का इसमें छुपा मजाकिया अंदाज लोगों को समझ आता है। इन दोनों का यह वीडियो वायरल हो चुका है और लोग जमकर अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/COuMW_VDFX5/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नेहा रोहन का कॉलर पकड़कर पीटते दिख रही हैं तो वहीं रोहन नेहा का बाल खींच रहे हैं।

वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में तेरी मेरी दोस्ती का म्यूजिक चल रहा है। बता दें कि कुछ ही देर में इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और साथ-साथ लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शादी के बाद के हालात।” एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या आप दोनों वाकई इतने क्यूट हैं।

गौरतलब है कि इन दोनों का यह फनी वीडियो उनके आने वाले नए म्यूजिक वीडियो का एक हिस्सा है। इस म्यूजिक वीडियो का नाम है.

‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’। जिसे नेहा कक्कड़ अपने पति रोहन के साथ मिलकर गाने वाली हैं। नेहा ने हाल ही में इस गाने का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसपर फैंस का ताबड़तोड़ रिएक्शन मिला था।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...