AddText 03 09 12.58.18

BIHAR DESK : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में अजीब से नजारे देखने को मिल रहे हैं|

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

कभी विरोध के नाम पर RJD समेत विपक्षी दलों के विधायक प्याज और गैस सिलेंडर के साथ विधानसभा पहुंच रहे हैं

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

तो कभी तेजस्वी यादव साइकिल और ट्रैक्टर के साथ|

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

इस बीच मंगलवार को राजद के एक विधायक विधानसभा में आला और बीपी मशीन के साथ पहुंचे|

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

मामला राजद के विधायक डॉ| मुकेश रौशन से जुड़ा है

जो मंगलवार को अचानक से सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे|

पत्रकारों ने राजद विधायक मुकेश से पूछा कि यह तो विधानसभा है न कि अस्पताल,

फिर आप यहां बीपी मशीन और आला लेकर क्यों आए हैं?

इस पर राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर नापने के लिए मैं यह मशीन लेकर आया हूं|

मालूम हो कि बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को नीतीश कुमार राजद एमएलसी पर आगबबूला हो गए थे|

विधानपरिषद के भीतर जब तारांकित प्रश्न का जबाब ग्रामीण कार्य मंत्री दे रहे थे,

उस समय आरजेडी एमएलसी सुबोध राय के खड़े होते ही नीतीश कुमार गुस्सा गए और बैठने को कहा|

नीतीश कुमार ने सदस्यों को सदन के नियम-कानून जानने की बात कही|

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...