AddText 05 07 12.00.10

पुलिस की किसानों संग बदसलूकी, सब्जी बेचने जा रहे गरीब की टोकरी पर मारी लात, बुरी तरह पीटा : आम आदमी अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस पर यूं तो आंख बंद करके भरोसा करता है. लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आई इस खबर ने वहां की पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

रीवा में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने यहां सब्जी बेचने जा रहे किसान की टोकरी को लात मारकर गिरा दिया और इसके बाद उसकी मोटर साइकिल की हवा भी निकाल दी.  

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने किसानों के खेतों में जाकर कार्यवाई की. उनकी सब्जियां लूट लीं और किसानों को मारा भी. इतना ही नहीं एक किसान की सब्जी की टोकरी लात मारकर गिरा दी और उसकी मोटर साइकिल की हवा निकाल दी. हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हुई है.

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आरक्षक सब्जी बेचने आ रहे किसान की सब्जी की टोकरी को लात मारकर गिरा देता है, जबकि दूसरा आरक्षक उसकी बाइक के अगले पहिए की हवा निकाल रहा है.

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

वहीं कार में सवार एसपी राकेश सिंह और उनकी पीछे लगी गाड़ियां चोरहटा पुलिस के जिम्मेदार आरक्षकों की पूरी करतूत देख रही हैं. इस घटना के दौरान आला अधिकारियों ने आरक्षकों को किसानों के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर रोका तक नहीं. 

ये पूरा मामला रीवा के सेमरिया मार्ग में करहिया मंडी के पास का है. एसपी राकेश सिंह अपनी रूटीन अनुसार शहर की करहिया मंडी पहुंचे. जहां पुलिस को बताया गया कि कुछ किसान करहिया गांव के आसपास अपने घर और खेत से चोरी छिपे सब्जी बेच रहे हैं.

इसके बाद एसपी किसानों के खेत तक पहुंच गए. किसानों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पीटा है. किसानों का कहना है कि सत्यम कुशवाहा और पुरुषोत्तम साहू अपनी बाइक में सब्जी रखकर करहिया मंडी बेचने आ रहे थे.

तभी मंडी से पहले एसपी और चोरहटा पुलिस का वाहन सामने से आ गया. जैसे ही पुलिस की नजर सब्जी उगाने वाले अन्नदातों पर पड़ी, तो वे गाड़ी को सीधे रोककर सड़क पर आ गए. इसके बाद दो पुलिस वाले गाड़ी से उतरे. एक ने सब्जी की टोकरी पर लात मारी, जबकि दूसरे ने अगले पहिएं ही हवा निकाल दी. 

साभार :- daily Bihar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...