ब्रिटेन में एक प्लम्बर अपनी मनचाही रेट लिस्ट के चलते सुर्खियों में आ गया है. दरअसल ये शख्स एक स्टूडेंट के घर पहुंचा और एक टूटे हुए पाइप को रिपेयर करने… के लिए इस शख्स ने चार लाख रूपयों का बिल बना दिया. ये देखकर एश्ले डगलस नाम का स्टूडेंट भी हैरान-परेशान रह गया.

23 साल का एश्ले हैंट्स में रहता है. उसने द सन के साथ बातचीत में बताया कि मैंने देखा कि मेरे किचन में काफी पानी भर गया है क्योंकि किचन के सिंक में3पाइप लगा था वो टूट गया था और इसके चलते काफी पानी बह रहा था. मैंने इसके बाद फौरन एम पीएम प्लम्बर सर्विस के प्लम्बर मेहदी पैरवी को बुलाया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...