aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 62

पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, पटना-कोटा, पटना-हावड़ा एक्सप्रेस, पटना-बनारस जन शताब्दी, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी समेत पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली 58 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया है।जितने भी ट्रेन रद्द हुआ उससे यात्री को बहुत परेशानी का सामना करनी पड़ी लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ट्रेन को चालू किया जा रहा है |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

वहीँ रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेक की उपलब्धता होने पर दूसरी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी बुधवार से शुरू की जाएंगी। मंगलवार को ईसीआर के दानापुर मंडल से 24, धनबाद मंडल से 13, समस्तीपुर से 14, सोनपुर मंडल से 5 और डीडीयू रेल मंडल से 2 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

इन सभी ट्रेन को लाया गया है परिचालन में…

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद, 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 22670 पटना-एर्णाकुलम, 13237 पटना-कोटा, 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 22214 पटना-शालिमार दुरंतो, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को शुरू किया गया।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

वहीं 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 12309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12393 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, 13288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12352 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13248 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस, 13242 राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...