इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा बेगूसराय-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा से अमृतसर के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा ।

May be an image of text

आपको बता दूँ कि गाड़ी सं 05577 सहरसा-अमृतसर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से दिनांक 16.06.2022 को 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 22 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

जानिये किस-किस स्टेशन पर रूकेगी यह ट्रेन :

यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और अमृतसर के बीच सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, नजीबावाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फागवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रूकेगी ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...