aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 33

यात्रिगन कृपया ध्यान दे! दिल्ली की ओर से उत्तर बिहार आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें आज यानी शुक्रवार को नही आएंगी। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेनें गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से खुली नहीं। इसमें मुजफ्फरपुर, रक्सौल, दरभंगा, सहरसा की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

ट्रेनों में अमृतसर से खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 15274 आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल शामिल हैं। बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा था।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

इसी समय 10 जून तक करीब 48 ट्रेनें रद्द की गई थी। इसमें अधिकांश ट्रेनें उत्तर बिहार से गुजरती थी। इस दौरान अलग-अलग दिन को ट्रेने रद्द की गई थी। जबकि, कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया था। ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियो ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी। इस दौरान कई यात्रियों ने अपनी टिकटों को कैंसिल कराया था।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...