बिहार : राजधानी पटना के गंगा पाथ वे को अब पीएमसीएच से जोड़ दिया गया है. इससे अब जेपी सेतु और गंगा पाथवे होकर उत्तर बिहार के मरीजों का पीएमसीएच पहुंचना आसान हो जायेगा. साथ ही पीएमसीएच से गंभीर मरीजों को एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर होते हुए पटना एम्स तक पहुंचने में भी महज 15 से 20 मिनट का समय लगेगा. शहर के लोगों को अशोक राजपथ से गंगा पाथवे होते जेपी सेतु से होकर उत्तर बिहार जाने या दीघा और पटना एम्स जल्द पहुंचने में भी सुविधा होगी |

वहीँ गंगा पाथ वे को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट (गांधी मैदान के समीप) के पास अशोक राजपथ से भी कनेक्टिविटी मिल गयी है. बुधवार को आम लोग भी एएन सिन्हा इंस्टिट्यूट के बगल वाले रास्ते से गंगा पाथ वे होकर दीघा की ओर जाते और उधर से आते दिखे. इधर, अटल पथ को भी गंगा पाथ वे से जोड़ दिया गया है. इसके जुड़ जाने से लोगों को स्टेशन, आर ब्लॉक, हड़ताली मोड़ आदि जगहों पर जाना आसान हो जायेगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

गोलघर तिराहे को विकसित कर वाहनों को यू-टर्न लेने के लिए तैयार किया जा रहा है. गंगा पथ के लोकार्पण से पहले पथ विकास निगम इससे पूरा करना है. 11 जून के बाद दीघा टू पीएमसीएच गंगा पथ का लोकार्पण की तैयारी है. इसके शुरु होने से पहले यातायात व्यवस्था में मामूली बदलाव किया जाएगा.

क्या है नई वयवस्था :

पटना जंक्शन, कंकड़बाग, गांधी मैदान की ओर पीएमसीएच, दीघा, जेपी सेतु से उत्तर बिहार, एम्स या अटल पथ की ओर जाना है तो गोलघर के निकट यू-टर्न लेकर गंगा पथ पकड़ सकते हैं. एनएन सिन्हा संस्थान के निकट अशोक राजपथ पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, डीएम का गोपनीय कार्यालय के कारण गोलघर तिराहे को यू-टर्न के लिए विकसित किया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...