बिहार में इस महीने के पहले तारीख यानी कि 1 जून 2022 से बालू खनन बंद कर दी गई है अब इससे बालू की कीमत पहले के युलना में थोड़ी बढ़ भी सकती है | वहीँ आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश है। पहले ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर जुलाई से सितंबर तक खनन कार्य बंद रहता था।

लेकिन इस बार जून से ही खनन कार्य बंद रहेगा। कई महीने बालू खनन बंद होने के बाद भी खान और भू-तत्व विभाग ने दावा किया है कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में बालू का भंडार है। जिलों के माध्यम से नए सिरे से बालू खनन के लिए बंदोबस्त होगा।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

खान और भू-तत्व विभाग के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में फिलहाल 16 जिलों से बालू का खनन हो रहा था। जिन जिलों में खनन हो रहा था वहां के बंदोबस्तधारियों से 31 मई तक का राजस्व लिया गया था. मिली जानकरी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2021 में पारित अपने आदेश में राज्य सरकार को निर्देश दिए थे कि सभी जिलों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट बनाकर पेश करें।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...