aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 67

दोस्तों अगर आपको कोई कहे तुम पैसे बेच के लाखपति बनो तो आप आश्चर्य में पड़ जायेंगे और आपको लगेगा की ये क्या बोल रहा है | लेकिन आईये आज हम आपको बताते है कि कैसे पैसे बेच के भी लाखपति बना जा सकता है | आप लोग भी घर बैठे लाखो-करोडो के मालिक बनने की सोच रहे होगे, तो आज हम आपको ऐसे शानदार आईडिया के बारे में बताने वाले हैं जिससे जान आप भी मालामाल हो जाएंगे।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

अब घर बैठे ही लखपति बन सकते हैं, सिर्फ आपके पास यह 5₹ का अनोखा सिक्का होना चाहिए, बस इसे बेचने के बाद आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे, क्योंकि देश में ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जो पुराने नोट, या फिर सिक्के का खरीद बिक्री करते हैं, वह आदमी आपको इस रूपये के बदले आपको लाखो रूपये दे सकते है |

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

अगर आपके पास में यह 5 और 10 रुपये के सिक्के मौजूद है, तो आप इस नोट का फोटो क्लिक कर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद इन सिक्को की बोली लगेगी और आप आराम से धुआधार कमी कर पाएंगे। क्योंकि ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी की जा रही है। यदि आपके पास भी 10 या 5 रुपये का सिक्का हो जिस पर वैष्णों माता का फोटो बनी हुई है। तो इसके बदले आपको आसानी से लाखो करोडो रूपए का फायदा हो सकता है।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तेजी से पुराने सिक्को की खरीदी-बिक्री चल रही है। ऐसे में यदि आपके पास भी माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के मौजूद हो गए हैं तो आप इनको बेचकर फायदा उठा सकते हैं, यह सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने की वजह से लोग इन सिक्कों को काफी लकी माना जाता है। इसलिए, लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च करने को झट से तैयार हो जाते हैं।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...