दोस्तों अभी सोशल मीडिया का समय है | सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ चीजे देखने को मिलती रहती है | जी हाँ दोस्तों ऐसे ही कुछ विडियो एक दो दिन से खूब वायरल हो रहा है | दरअसल यह विडियो बिहार के कटिहार के है और इस विडियो में डीएम साहब का बड़ा दिल उभरकर सामने आया है |

दोस्तों इस विडियो में डीएम साहब को देखकर आपका भी मन करेगा की डीएम साहब को लाखो बार धन्यवाद करूँ | जी हाँ दरअसल डीएम साहब गए बिहार के कटिहार जिले के एक स्कूल का निरीक्षण करने और वहां निरीक्षण करने के दौरान डीएम साहब बच्चे के साथ जमीन पर बैठ कर खाना खाने लगे अब यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है | और सभी लोग डीएम साहब को काफी सराहना कर रहे है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

हम जिस जिलाधिकारी के बारे में बात कलर रहे है | उसका नामा उदयन मिश्रा और उन्होंने उस स्कूल का निरीक्षण , उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रौतारा पहुँचे डीएम उदयन मिश्रा , बच्चो को परोसे जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को खाने के लिए बरामदे की जमीन पर बैठे डीएम , भोजन की थाली से निकालकर भोजन की गुणवत्ता को परखा डीएम , छात्रों से उपलब्ध भोजन का जाना हाल , विद्यालय में डीएम द्वारा भोजन करने को लेकर शिक्षकों में मची खलबली , प्राचार्या उर्मिला कुमारी को दिया दिशा निर्देश दिए |

इसी क्रम में विद्यालय जांच के क्रम में गर्मी को देखते हुए विद्यालय में पंखा लगा नहीं था। जिसे लगाने का निर्देश दिया गया। समीप के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी।उन्होंने बताया आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही ढंग से चल रहा है। इसी क्रम में मनरेगा, गली नाली आदि ग्राउंड लेबल पर चलने वाली योजनाओं में जो भी त्रुटि पायी गयी उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। साथ ही रौतारा बड़ी नहर में मनरेगा योजना से हुए कार्यों में और बेहतर करने का निर्देश दिया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...