1620086159164

हाथी सिंह लंबे अरसे से सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में काम कर रहे हैं. समाजसेवा के चलते उन्होंने विवाह न करने का भी संकल्प कर रखा था. पिछले पंचायत चुनाव में भी हाथी सिंह मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें 57 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. 

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

बलिया: यूपी पंचायत चुनाव में सफलता के लिए प्रत्याशी कैसे-कैसे दांव आजमाते हैं, इसका एक नमूना पंचायत चुनाव में दिखा. जीवन भर शादी नहीं करने की कसम खाने वाले भी सीट आरक्षित होने पर घोड़ी पर चढ़ गए. अपनी दुल्हन को चुनावी मैदान में उतार दिया. अब यूपी पंचायत चुनाव का रिजल्ट सामने आया तो टूटे गए अरमान.

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

पिछली बार 57 वोटों से हार गए थे चुनाव 
हाथी सिंह लंबे अरसे से सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में काम कर रहे हैं. समाजसेवा के चलते उन्होंने विवाह न करने का भी संकल्प कर रखा था. पिछले पंचायत चुनाव में भी हाथी सिंह मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें 57 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. 

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

बिहार में की कोर्ट मैरेज
हाथी सिंह इस बार चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने की उम्मीद लगाए हुए थे. लेकिन आरक्षण सूची ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई.

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

अब परेशान हाथी सिंह को उनके शुभचिंतकों ने उन्हें विवाह कर पत्नी को चुनाव लड़ाने की राय दी. हाथी सिंह को ये राय ठीक लगी. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन एक युवती से बिहार की अदालत में कोर्ट मैरिज कर ली. 

34 वोटों से हार गईं हाथी सिंह की पत्नी 
शादी करते ही पत्नी निधि को चुनावी मैदान में उतार दिया. खुद घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगने जाने लगें. इस दौरान पत्नी को भी प्रचार में लगाया. मेंहदी लगे हाथों से ही निधि सिंह प्रचार प्रसार में लगी रहीं. ग्रामीणों ने भी निधि सिंह को खूब आशीर्वाद दिया.

लेकिन रिजल्ट आया तो निराशा हाथ लगी. हाथी सिंह की तरह उनकी पत्नी भी चुनाव हार गईं. यहां से हरि सिंह की पत्नी सोनिका देवी 564 वोट पाकर जीत गईं. हाथी सिंह की पत्नी निधि को 525 वोटों से संतोष करना पड़ा. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...