aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 16

भारतीय रेल्वे ने हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बंडेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटरलाक काम किया जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। हाल के दिनों में निर्माण कार्य होने से दर्जनों ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। पूर्वांचल के विभिन्न स्टेशनों से कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

निरस्त रहेंगी ये सभी ट्रेनें :

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

  • गोरखपुर से 26 मई को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 27 मई को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से 27 एवं 29 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 28 एवं 30 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 29 मई को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 30 मई को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस।
  • आजमगढ़ से 31 मई को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • सियालदह से 26 से 30 मई तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस।
  • बलिया से 27 से 31 मई तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस।

हावड़ा से 27 से 29 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से 21ः45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर 00ः20 बजे चलाई जाएगी। इस गाड़ी को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। काठगोदाम से 26 से 28 मई तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काे कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलाई जाएगी।

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...