बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों बिहार बहुत तीव्र गति के विकाश कर रहा है | बता दूँ कि बिहार के अलग-अलग कई जगहों पर उद्योग धंधे की काम शुरू की गई है | यह उद्योग धंधे बहुत सफल हुए और उम्मीद है कि इससे बिहार के युवाओं को अब दुसरे शहर काम की तलाश में नहीं बौखना होगा बिहार में ही मिलेगा रोजगार |

वहीँ आपको बता दे कि बिहार से शुरू हुआ चनपटिया स्टार्टअप मॉडल अब जहां पूरे देश और दुनिया में अपना एक अलग पहचान बना रहा है वहीं अब इन्हीं चनपटिया स्टार्टअप मॉडल की पहचान की वजह से इन्हें अब देश विदेश से भी ऑर्डर आने लगे हैं।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

दरअसल पश्चमी चम्पारण के चनपटिया स्टार्टअप की वीडियो यूट्यूब पर देखने के बाद स्टार्टअप जून चनपटिया के प्रोडक्ट की जानकारी मिलने के बाद मलेशिया इंडोनेशिया कतर दुबई सहित कई देशों से अब बड़े बड़े उद्यमियों ने यहां के स्टार्टअप और उद्योगपतियों से संपर्क साधा है जिसके बाद इन देशों से कपडे साड़ी लहंगा शर्ट टी शर्ट जैकेट ट्रैक सूट आदि के ऑर्डर मिले हैं।

पूरे चनपटिया में सडक करने वाले उद्यमियों ने बताया है कि उन्हें विदेश से जितना ऑर्डर मिले हैं उतना प्रोडक्ट करने में मशीन लगानी होगी डीएम ने कहा कि यह स्टार्टअप जून के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मलेशिया इंडोनेशिया कतर दुबई जैसे देश से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिले हैं | बिहार के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बिहार में दिन प्रतिदिन उद्योग धंधे शुरू हो रहे है | पिछले दिन टेक्सटाइल पार्क को भी शुरू किया गया और बेगुसराय में पेप्सी प्लांट को भी शुरू कर दिया गया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...