aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 3

अगर आप भी ट्रेन में इन दिनों सफ़र करने वाले है तो आपके लिए अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी दे दू कि इन दिनों रेलवे द्वारा कई जगहों पर यार्ड मॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से अधिकांश ट्रेनें रद्द चल रही हैं।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

वहीँ भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिये जाने के कारण कई ट्रेनों के निरस्त्रीकरण में संशोधन किया जा रहा है।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

संशोधित निरस्तीकरण-

Also read: बिहार के लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से छुटकारा इन जिला में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

  • ग्वालियर से 16 मई से 07 जून, 2022 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बरौनी से 17 मई से 08 जून, 2022 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • हैदराबाद से 03 जून, 2022 को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त होने के स्थान पर ऐशबाग में शार्ट टर्मिनेट होगी।
  • गोरखपुर से 05 जून, 2022 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त होने के स्थान पर ऐशबाग से चलायी जायेगी |

अतिरिक्त रि-शिड्यूलिंग-

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

  • एर्नाकूलम से 03 जून, 2022 को चलने वाली 12522 एर्नाकूलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकूलम से पुनर्निधारित कर 120 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।
  • शेष सूचनाएं पूर्ववत रहेगी।
  • संशोधन सम्बंधित जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...