aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 16

दोस्तों अभी के समय में हर कोई अपने आप को होशियार और सबसे बुद्धिमान समझता है | लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों की होशियारी नहीं चल पाता है उनसे भी होशियार अगला निकल जाता है | दोस्तों कुछ ऐसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक सौ रुपया का नोट है एवं एक पानी का नल है और उस पर लिखा गया है कि इससे किसी लड़की का नाम बनता है | ज्यादातर लोगों को लगता है कि वह पहेलियों को आसानी से सुलझा लेंगे, लेकिन कई बार सिंपल पहेलियां सुलझाने में उनको अपनी नानी याद आ जाती है.

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

तस्वीरनुमा यह पहेली इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Story) हो रही है. इस तस्वीर में एक ऐसी लड़की का नाम छिपा है, जो बहुत ही कॉमन नाम है. बस आपको इस तस्वीर को ध्यान से देखना है और लड़की का नाम बताना है.

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

अगर आप खुद को बुद्धिमान मानते हैं तो लड़की का नाम बताइए. बता दें कि लड़की का नाम बताने में अधिकतर लोगों के पसीने छूट गए हैं. 99 प्रतिशत लोग इस सिंपल सी पहली का जवाब नहीं दे पाए हैं. कुछ ही लोग इस पहेली का सही जवाब दे पाए हैं. आप देख सकते हैं कि तस्वीर में एक सौ का नोट है. इसके अलावा तस्वीर में एक नल मौजूद है. इन्ही दो चीजों से आपको लड़की का नाम खोजना है.

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

10 सेकंड में देना है जवाब
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बहुत सारे लोग तस्वीर को ध्यान से देखने के बाद भी लड़की का नाम नहीं बता पा रहे हैं. आप भी तस्वीर को ध्यान से देखिए और अगर आपको 10 सेकंड के भीतर लड़की का नाम पता चल जाए तो कमेंट करके बताइए. लेकिन ध्यान रहे आपको 10 सेकंड के भीतर ही यह चैलेंज जीतना है. अगर इसके बाद आप लड़की का नाम बता पाए तो आप हार जाएंगे |

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

बता दें कि यह पहेली बहुत ही सिंपल है. सौ रुपये के नोट से इसमें ‘सो’ निकालना है तथा नल से ‘नल’. अब दोनों को जोड़ने के बाद(सो+नल) पूरा नाम सोनल हो गया है. इस तरह इस सिंपल से सवाल का जवाब ‘सोनल’ है. सोनल बहुत ही आसान नाम है और यह आम तौर पर देखने को गाँव शहर हर जगह यह नाम सुनने को मिल जाता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...