पहले के समय में लोग महिलाये को पुरुष के अपेक्षा उतना महत्त्व नहीं देते थे लेकिन अब महिलाए भी अपनी हक़ बढ़-चढ़ कर ले रही है | जी हाँ आज आज हम इसी कड़ी मै आपको बताने जा रहे है बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाली शेफ्लिका के बारे में जिन्हें हांल ही में अमेरिकन कम्पनी अमेज़न ने 1.10 करोड़ का बड़ा पैकेज रखा है |

बचपन से थी पढने में बेहतर :

दरअसल शेफालिका बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली हैं। इनके माता-पिता का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छी थीं। उनके परिवार में सभी को विश्वास था कि वह जीवन में बहुत अच्छा करेंगी और अब भागलपुर के इस बेटी में प्रतिभा देख अमेजन ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये के पैकेज में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर स्थापित किया है।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

शेफलिका आज उन लड़की के लिए प्रेरणा बन गई है | जो सोचती है हम कुछ नहीं कर सकते वह पिछले चार महीने से अमेरिका की टेक्सास स्टेट की डेलस सिटी में अमेजन के कार्यालय में कार्यरत हैं। अमेजन द्वारा उन्हें 1.10 करोड़ रुपये के पैकेज मिलने पर उनके परिवार के लोग भी काफी खुश हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...