देश के अलग-अलग जगहों पर NTPC की सीबीटी-2 की परीक्षा का आयोजन आगामी 9 और 10 मै को किया जाएगा | जिसके चलते रेलवे ने अपनी तरफ से छात्रों की सुविधा को देखते हुए 65 से अधिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है | इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेंदर कुमार ने दिया है |

इन जगहों के लिए चलाया जाएगा ट्रेन :

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

रेलवे मंत्रलाय के सूत्रों ने बताया कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन प्रमुख रूप से गया-कोलकाता, गया-भिलाई, समस्तीपुर-कोलकाता, राजगीर-कानपुर, सियालदह-गुवहाटी, भागलपुर-दरभंगा, आगरा कैंट-पटना, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर, प्रयाराज-आनंद विहार, जबलपुर-हजर निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू, पुरानी दिल्ली-जोधपुर, त्रिवेंद्रम-चेन्नई आदि शहरों के बीच चलाई जाएंगी।

परीक्षा के लिए चलाई जायेगी ये सभी स्पेशल ट्रेनें :

गाड़ी संख्या 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल – बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 08.05.2022 को 10.00 बजे खुलकर 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से दिनांक 10.05.2022 को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल – गोमो-बोकारो-रांची के रास्ते गया और भुवनेश्वर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 07.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03229 भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल भुवनेश्वर से दिनांक 09.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी । इस स्पेशल टेªन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) – पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से 08.05.2022 को 06.30 बजे खुलकर 09.10 बजे पटना, 12.45 बजे झाझा रूकते हुए 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से दिनांक 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.50 बजे झाझा, 07.10 बजे पटना रूकते हुए 10.00 बजे गया पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल – पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से 07.05.2022 को 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे बेगुसराय, 03.30 बजे कटिहार रूकते हुए 18.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल गुवाहाटी से दिनांक 09.05.2022 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.35 बजे कटिहार, 14.08 बजे बेगुसराय रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल – पटना-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुरादाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल बरौनी से 07.05.2022 को 20.45 बजे खुलकर 22.50 बजे मुजफ्फरपुर, 23.50 बजे हाजीपुर एवं अगले दिन 04.30 बजे गोरखपुर, 10.30 बजे लखनऊ रूकते हुए 17.00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद से दिनांक 10.05.2022 को 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 01.55 बजे लखनऊ, 08.00 बजे गोरखपुर, 15.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल – बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते धनबाद और नागपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 15.30 बजे खुलकर 17.25 बजे बोकारो, 19.30 बजे रांची, रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नागपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03318 नागपुर -धनबाद परीक्षा स्पेशल नागपुर से दिनांक 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे रांची रूकते हुए 18.30 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल – पटना-झाझा- आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से 07.05.2022 को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 09.05.2022 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...