aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 85

बिहार के भागलपुर जिले के लोगों का सच हुआ सपना 3 मई से उड़ेगी भागलपुर हवाईअड्डे से फ्लाइट खबर यह है कि इस हवाई अड्डे की उड़ान के लिए 20 सीटर विमान को भागलपुर हवाईअड्डा पर फ्लाइट को ट्रायल के लिए उतारा जाएगा | वहीँ अभी तक के जानकारी के मुताबिक भागलपुर से दिल्ली, कोलकाता व पटना के लिए वायुसेवा शुरू करने की पहल तेज हो गयी है. अभी यहाँ से देश की राजधानी दिल्ली नहीं जा पायेंगे | वहीँ विमान सेवा शुरू करने से पहले राइप एयरलायंस ने सांसद अजय मंडल के साथ शनिवार को हवाई अड्डे का सर्वे किया |

निरीक्षण के समय ये लोग थे मौजूद :

निरीक्षण में राइप एयरलायंस के चेयरमैन विजेंद्र कुमार मिश्रा व सीओ अंकित कुमार समेत जिला प्रशासन से एडीएम, डीसीएलआर, डीटीओ, नगर आयुक्त, सिटी एसपी समेत हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के कई सदस्य शामिल हुए.

अभी नहीं है ये सुविधाए :

  • नहीं है पायलट के लिए रूम
  • नहीं है किसी प्रकार का गेस्ट रूम
  • इंधन की उपलब्धता का कोई साधन नहीं है.
  • भागलपुर एयरपोर्ट का रनवे काफी छोटा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...