aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 27

मई का महीना शुरू होने वाला है | और गर्मी अपना रंग दिन पर दिन दिखा रहा है | गर्मी अब पूरी तरह से आ चूका है | लू की भी दर लोगों को सता रही है इसीलिए बिहार शिक्षा विभाग ने एक बड़ी निर्णय लिया है पछुआ हवा चलने की वजह से और लू की समस्या अधिक पैदा होती है और बता दे कि राजधानी पटना सहित पुरे बिहार के 23 जिला लू से प्रभावित रहा वहीँ 20 जिले में हीट वेब की प्रस्थिति बनी रही |

इस सीजन पटना का पारा अभी तक 42 डिग्री से अधिक रहा यह दूसरा बार हुआ कि कि पटना का पारा 42 डिग्री के पार हुआ | वहीँ राजधानी पटना के मौसम विभाग ने हीट वेब का अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है | बिहार के 18 जिलों के लिए गर्मी के ऐसे स्थिति को देखते हुए पटना के dm चंद्रशेखर सिंह ने जिले के स्कूलों में सभी कक्षाओं का संचालन 10.45 बजे तक ही करने का आदेश दिया है।

इसके बाद कक्षा संचालित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 27 अप्रैल यानी बुधवार से लागू होगा।यह आदेश प्री-स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी विद्यालयों पर लागू होगा। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सहित सभी अनुमंडल दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...