किसी ने सच ही कहा है मेहनत और लगन से किसी भी कामयाबी को हाशिल किया जा सकता है | इस बात का आज बिहार के लाल अभिषेक ने कर दिखाया है | जी हाँ दोस्तों बड़ी ख़ुशी की बात है कि बिहार के बेटे अभिषेक को AMAZON ने एक दो हजार नहीं बल्कि 1 करोड़ 8 लाख का पैकेज दिया है। अभिषेक के इस सफलता से उसका पूरा परिवार खुश है |

अभिषेक का आर्थिक स्थिति उतना भी अच्छा नहीं है लेकिन उसके बाबजूद भी अभिषेक इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उसने मेहनत किया और आज इतना बड़ा कामयाबी हाशिल किया जिसका शोर पूरा दुनियामे मच रहा है | अभिषेक के पिता का नाम इन्द्रदेव यादव है | वहीँ माता का नाम मंजू देवी है उनके माता-पिता का कहना है कि अभिषेक बचपन से ही पढने में तेज है वह अपने क्लास में अक्सर टॉप आता था वो साल 2015 में अपनी कक्षा 10 की पढाई झाझा से पूरा किया | बता दे कि अभिषेक को मैट्रिक में 91.8% अंक मिला फिर उसने राजधानी पटना से इंटर की पढाई कम्प्लीट किया |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

दरअसल अभिषेक को अमेरिका की कंपनी amazon ने ये पैकेज दिया है | इसका सिलेक्शन ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से हुआ था | जब इसका सेलेक्शन इंटरव्यू में हो गया | उसके अभिषेक अमेजन में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर रूप में कार्य करेंगे। अभिषेक की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी लेकिन उनके पड़ोसी और दोस्तों रिश्तेदारों ने मदद की।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...